आँधी बनकर आई काल, पेड़ टूटकर गिरा और अधेड़ को सुला दिया मौत की नींद

घाटमपुर । देर शाम आयी आंधी के कारण घाटमपुर थाना अंतर्गत एक पेड़ की टहनी गिरने से अधेड़ उम्र के युवक की मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुचकर परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान किया।

फ़ोटो: मौके पर निरीक्षण करते तहसीलदार विजय यादव

घाटमपुर तहसीलदार विजय यादव ने बताया कि रविवार को देर शाम आई आंधी के दौरान बीछीपुर निवासी कमलेश कुमार(45) के ऊपर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई थी, जिस कारण मौके पर युवक की मौत हो गई। तहसीलदार विजय यादव ने तत्काल मौक़े पर पहुँच कर मृतक को ज़िला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि दी और शासन के निर्देशों के अनुक्रम में मृतक के परिवार को आपदा से हुई मृत्यु के दृष्टिगत चार लाख रुपये की सहायता दिये जाने हेतु उनके परिजन को अवगत कराया।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 − three =