रिक्शा चालक के लिए तेज रफ्तार ट्रक बना काल, खत्म हो गई नवयुवक की जिंदगी

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गाँव के पास तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं रिक्शा में मौजूद आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई।

पुलिस के मुताबिक घाटमपुर कस्बे में थाने के पीछे रहने वाला जीतू (26) पुत्र भूरा घाटमपुर से सजेती की तरफ ई रिक्शा चलाने का काम करता था। रविवार दोपहर वह सजेती थाना के अमौली के पास सवारियों को लेकर आ रहा था। तभी सजेती की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई रिक्शा दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ई रिक्शा चालक जीतू समेत आधा दर्जन सवारियां भी घायल हो गईं। मौके पर पहुँची पुलिस ने चालक समेत सवारियों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया। गम्भीर घायल चालक को जिला अस्पताल ले जाने बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया है। पुलिस परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाई क्र रही है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × five =