बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव भी कोरोना पॉजिटिव, होम कोरेन्टीन होकर बोले कि..

लखनऊ। कोरोना वायरस दिन पर दिन बड़ी से बड़ी सख्सियत को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी स्वयं को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। ट्विटर के माध्यम से स्वतंत्र देव ने लिखा कि ‘मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोरोना जांच कराई।

जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह भी स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता के अनुसार अपनी जांच करा लें।’ संक्रमण की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन में रखने का फैसला किया है। वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना के चलते ही मौत हो गई है और हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + five =