कानपुर। साढ़ थाना अंतर्गत पसेमा गाँव में शुक्रवार देर रात एक बुजुर्ग को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया। सुबह जानकारी होते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल में पहुँचकर जाँच में जुट गई।
गाँव के स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग महावीर सविता (70) गाँव में जानवर चराने का कार्य करता था। शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने बुजुर्ग को देखा था। लेकिन देर रात ही अज्ञात हत्यारोपियों ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने जब बुजुर्ग का रक्तरंजित शव उसके घर में देखा, तो सभी हक्के बक्के रह गये। मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम को जाँच के आदेश दिए। वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुँची। जांच टीम ने बताया कि घटना स्थल पर तथ्यों के आधार पर हत्या के कारणों की जांच की जा रही है, अभी अज्ञात हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले की जाँच कर जल्द मर्डर का खुलासा होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग पर चार साल पहले भी हमला हो चुका था, तब भी हमलावर को गिरफ्तार न कर पाने में पुलिस टीम की नाकामी सामने आई थी।