ओवरटेक के चलते डम्फर और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत – 7 लोग घायल

कानपुर- देर रात शुक्रवार को एक तिलक समारोह से होकर घर लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो से ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे डम्फर में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति खराब होने डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक बिठूर थाने के पारा प्रतापपुर गाँव के विनय कुरील अपने फुफेरे भाई के तिलक समारोह में उपस्थित होने घाटमपुर क्षेत्र के पतारा गए हुए थे। रात करीब 10 बजे तिलक से लौटते समय घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर बंबा के पास एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। ओवरटेक करने के चलते सामने से आ रहे डम्फर में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के पश्चात बोलेरो सवार विनय कुरील और उसके भतीजे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं विनय की पत्नी गुड़िया, 2 वर्षीय बेटा अभय, निर्मल, राजू, बर्रा आठ निवासी दीपक, उनकी पत्नी विनीता व चालक रामजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिधनू में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया और पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने बताया मामले की जांच कर फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 6 =