गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और स्वस्थ रखना ही उद्देश्य है- माँ योग कृपा सेवा समिति

कानपुर- मां योग कृपा सेवा समिति द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क योग कराना और शिक्षित करना जैसे सामाजिक कार्य कराए जा रहे हैं।  बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को भी निखारने के लिए कानपुर की सामाजिक संस्थाएं भरपूर प्रयास कर रही हैं।

योग करते बच्चे

जानकारी के मुताबिक बताते चलें कानपुर के किदवई नगर स्थित आकर्षण गेस्ट हाउस में मां योग कृपा सेवा समिति द्वारा  वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह रखा गया इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे विधायक महेश त्रिवेदी ने किया और महापौर प्रमिला पांडे, डॉ कर्नल रामा श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए और स्वस्थ रखने के लिए योग एवं नृत्य समेत कई विशेष कलाओं का प्रदर्शन दिखाया गया। संचालिका सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह सामाजिक संस्था पिछले 1 वर्षों से कार्यरत है जिसमें गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा, योग तथा समस्त प्रकार के  हुनर सिखाए जाते हैं, जिससे कि बच्चे शिक्षित और स्वस्थ रहे और सीखे गए हुनर के माध्यम से भविष्य में कुछ अच्छा कर गुजरे।  योग के माध्यम से बच्चों ने सभी को स्वस्थ और निरोगी होने का संदेश दिया। यह भी बताया गया कि इस सामाजिक संस्था द्वारा लगभग 50 से भी अधिक गरीब बच्चे पढ़ाई कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने योग, ग्रुप डांस, कलाम के जीवन पर आधारित नाटिका, स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रमों में विशेष प्रस्तुति की। इस  मौके पर संचालिका सारिका श्रीवास्तव, वीना गुप्ता, रजनी गुप्ता, प्रतिभा श्रीवास्तव, उर्मिला यादव, पुष्पा गुप्ता, चेतना श्रीवास्तव, दीपा प्रधान, तुषार, शशांक समेत कई प्रतिभागी भी मौजूद रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें