पाकिस्तान में सिखों पर हुआ हमला, कानपुर युवा सिख मोर्चा ने उग्र प्रदर्शन कर उठाया ये कदम

कानपुर- पाकिस्तान में गुरु नानक देव की जन्म स्थली गुरुद्वारा ननकाना साहब पर वहां के कुछ उपद्रवियों ने हमला बोल दिया और पत्थरबाजी भी की। जिससे नाराज सिख समुदाय ने कानपुर में पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाने के साथ में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में गुस्साए सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी को इस हमले के विरुद्ध में कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया।

जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि 2 जनवरी को हर वर्ष गुरु नानक देव का जन्मदिन मनाया जाता है। इस वर्ष गुरु नानक देव का 550 वां जन्मदिन मनाया गया था। वहीं पाकिस्तान में गुरु नानक देव की जन्मस्थली गुरुद्वारा ननकाना साहब में कुछ अराजक तत्वों/उपद्रवियों ने जन्मस्थली पर हमला बोल दिया और पत्थरबाजी की। इस घटना से संपूर्ण सिख समाज में गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा है। वहीं आज कानपुर में युवा सिख समुदाय द्वारा इस हमले पर रोष जता कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कानपुर यूुवा शिख मोर्चा ने पाकिस्तानी झंडा को जलाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कमलजीत सिंह मानू ने पाकिस्तान का झंडा फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस विषय पर बात करके वहां रह रहे सिख समुदाय को सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वही सिख समुदाय ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान में सिखों पर हमले नहीं रुकते, तो हमारा मोर्चा दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास का घेराव करेगा।

इस मौके पर ठाकुर वीर सिंह, मनी कालरा, जसपाल सिंह, अमन मक्कड़, गुरुदेव सिंह, महेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, उजमा सोलंकी, गौरव नारंग समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + sixteen =