कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए भारतीय आजाद मंच ने किया कुछ ऐसा

कानपुर । कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडिया कर्मी अपने कार्यों को लेकर आम जनमानस को सूचना और अपनी सेवा मुहैया करा रहे हैं। जिसके चलते ये कोरोना योद्धा संकट की इस घड़ी में आम जनता और कोरोना वायरस के बीच ढाल बनकर खड़े हैं। कोरोना योद्धाओं की इस सक्रियता को देखते हुए भारतीय आजाद मंच संगठन ने कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

भारतीय आजाद मंच के जिलाध्यक्ष पंकज तोमर ने बताया कि इस महामारी के दौरान कोरोना योद्धा वायरस से लड़ाई में ढाल बनकर खड़े हैं, जिसके चलते बुधवार को बिधनू क्षेत्र के सागरपुरी में करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उंन्होने बताया कि कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए यह कदम उठाया है, जिससे वे और भी आत्मविश्वास के साथ इस जंग में लड़ सकें। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, अभिषेक साहू, अमन ठाकुर, कुलदीप तिवारी, विवेक, अंकित, विकास त्रिपाठी(पूर्व सांसद प्रत्याशी) आदि लोगो की मुख्य भूमिका रही।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें