कानपुर। नजदीकी जनपद उन्नाव में और कानपुर की सीमा में सोमवार देर शाम टिड्डी दल को देखते ही जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई और हाई अलर्ट जारी कर दिया था। जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन की टीम द्वारा टिड्डी दल को सीमा के अंदर घुसने से पहले ही रोकने में कामयाब हो गए।
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह गंगा बैराज की तरफ से कानपुर नगर जनपद में टिड्डी दल का आगमन हुआ। लेकिन टिड्डी दल के संभावित खतरे को देखते हुए पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन सहित कृषि विभाग के अधिकारी, तकनीकी टीम, फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से टिड्डी दल को जनपद की सीमा के बाहर ही सुरक्षित रूप से खदेड़ दिया गया। जिसके बाद यह दल गंगा बैराज के बाद मंधना और चौबेपुर की तरफ से होते हुए रायपुर कानपुर देहात जनपद की सीमा में प्रवेश कर गया। वहीं किसानों द्वारा जनपद में टिड्डी दल के प्रवेश न होने से जिला प्रशासन और सम्बन्धित अधिकारियों की सक्रियता की सराहना जताई गई।