कानपुर। यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश में बेटियों ने इस बार भी ऐतिहासिक परचम लहराया है। जनपद के भीतरगांव विकासखण्ड के अंतर्गत उमरी गाँव निवासी एक फौजी की बेटी ने भी श्रेष्ठ अंको के साथ इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की और जज्बा बना लिया है फौजी अफसर बनने का।
विकासखण्ड के उमरी गाँव निवासी सीआरपीएफ जवान गंगा दयाल वर्तमान में जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में तैनात हैं। मुरलीपुर के डॉ शिव नारायण आर्य इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी आरती ने शनिवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के परिणाम में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। आरती ने बातचीत के दौरान बताया कि आगे पढ़ाई जारी रखकर एनडीए की तैयारी करके फौज मे अधिकारी बनना चाहती है। आरती की मां गृहणी है और छोटा भाई पुष्पेंद्र ने भी आगे पढ़ाई करकेे फौजी अफसर बनने की बात कही।