जिला प्रशासन के निर्देशों पर भी डाकिये की मनमानी, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

कानपुर । लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं डाकघर के डाकिए की मनमानी के चलते ग्रामीणों में काफी परेशानी हो रही है।

घाटमपुर विकासखंड के गढ़ाथा गाँव के मोहित, आशुतोष, अमित तिवारी, अंशु सिंह, विवेक सिसोदिया समेत दर्जन भर लोगों ने बताया कि गाँव में ही डाकघर बना हुआ है। प्रशासन ने पैसा निकालने के लिए बैंक न जाकर ग्राहक सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस से ही पैसा निकालने का निर्देश जारी किया था। लेकिन गाँव का डाकिए हरिकिशन गुप्ता कई दिनों से डाकघर नहीं आ रहा है। इस मामले में डाकिया हरिकिशन से बात करने पर वह ग्रामीणों से मूसानगर आने की बात कहकर उनको टरका देता है।  जिस कारण से ग्रामीणों ने परेशानी होने की बात बताई। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी वरुण पांडेय से शिकायत की गई, तो उन्होंने मामले को संज्ञान लेकर अग्रिम कार्यवाई कर ग्रमीणों को सुविधा मिलने का आश्वासन दिया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें