शॉर्ट सर्किट से घर में लगी थी आग, अंदर का नजारा देखकर आप रह जाएंगे हैरान

कानपुर । दक्षिण के नौबस्ता थाना अंतर्गत सागरपुरी में सोमवार रात आई आंधी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे आग लग गई। जिससे घर मे रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

नौबस्ता थाना अंतर्गत सागरपुरी केडीए कॉलोनी निवासी पेंटर राजेश ने बताया कि सोमवार रात को आई आंधी से घर मे शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिससे घर में रखे फ्रिज, कूलर, पंखा और अन्य गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। राजेश ने बताया कि घटना के दौरान घर मे कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लेखपाल ने घटना स्थल का मुआयना करके मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुँची पार्षद मेनका सिंह सेंगर ने पीड़ित परिवार को सहायता हेतु दो हजार रुपए और एक बोरी आटा सहयोग दिया। मेनका ने बताया कि और भी जरूरत पड़ने पर परिवार की मदद की जाएगी।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 + 3 =