चौकी की कमान संभालते ही एक्शन मोड में दिखा ये जाँबाज पुलिसकर्मी

कानपुर। पुलिस महकमे में तबादले के चलते बीते दिनों कई चौकी और थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षकों में बदलाव किया गया। जिसके चलते बिधनू थाना अंतर्गत सेन पश्चिम पारा चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र का लोहामंडी चौकी तबादला किया गया था। लेकिन गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के चार्ज लेते ही चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र पर भरोसा जताकर उन्हें वापस सेन चौकी का प्रभारी बनाया।
गुरुवार को चौकी का पुनः चार्ज लेते ही चौकी प्रभारी सुभाष चन्द्र नेे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने हेतु भृमण किया और सघन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं बिना मास्क पहने और अनियमितता बरतने वाले कई लोगों का चालान किया गया और कई लोगों को कड़े निर्देश देते हुए नियमों के पालन हेतु अपील की गई। हालांकि सुभाष चंद्र ने लॉक डाउन के दौरान हजारों गरीबों को भोजन सहित कच्चा राशन की व्यवस्था करने के साथ काफी मदद की थी। और इसी के चलते वर्दी के पीछे छिपे इस भगवान ने गरीबों के दिलों में जगह बनाई है। चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने पुनः चार्ज लेने पर बताया कि जनता के प्रति न्याय और विश्वास कायम रखना और क्षेत्र में शांति स्थापित करना ही मुख्य कर्तव्य है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − four =