अचानक छप्पर में लगी आग ने तबाह की इस परिवार की गृहस्थी

Navprabhat Times Breaking News

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

तेजी बाजार(जौनपुर): महराजगंज थाना क्षेत्र के नहरपुर निवासी जगदीश गुप्ता के आवासीय छप्पर में अज्ञात कारणो से लगी आग से घर गृहस्थी का सम्पूर्ण सामान जलकर राख हो गया। इस आग ने उनकी गृहस्थी तबाह कर दी है और उनका परिवार अब छतविहीन हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नहरपुर निवासी जगदीश गुप्ता महाराजगंज पडाव स्थित अपनी सब्जी की दुकान पर कल सुबह 10:00 बजे पत्नी और बच्चों के साथ सब्जी बेचने गए थे। इसी दौरान उनके आवासीय छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग में अनाज, कपड़ा, बर्तन, चारपाई, टीवी, साइकिल एवं 50 हजार नगद जलकर राख हो गया।

बरसात से बचने के लिए आवास बनाने की जुगत में जगदीश ने ₹50,000 इकट्ठा करके रखे थे, लेकिन छप्पर में आग लगने के कारण छप्पर में रखा घर गृहस्थी के संपूर्ण सामान सहित 50 हजार नगदी भी जलकर राख हो गया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण किसी तरह आग पर कावू पा सके। इस घटना के वाद यह कुनबा पूरी तरह से एक छतविहीन होकर खुले आसमान के नीचे आ गया है, लेकिन अभी तक इस परिवार को प्रशासन द्वारा कोई मदद मुहैया नहीं कराई गई है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − 10 =