भोजपुरी दुनिया के उभरते सितारे युवा गायक सरगम का गाना हुआ लांच

भोजपुरी

जौनपुर: केराकत थाना क्षेत्र के भोजपुरी गायकी में अपने गायन से सभी के मन को जीत लेनेवाले युवा गायक स्वतंत्र यादव सरगम का ऑडियो व वीडियो हाल ही में लांच हुआ। युवा गायक स्वतंत्र यादव सरगम के गायकी के जलवे को लेकर क्षेत्र में चर्चाएँ होने लगी हैं।

जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहाबुद्दीन गांव के एक छोटे किसान के घर जन्मे इस युवा एवं प्रतिभाशाली भोजपुरी गायक स्वतंत्र यादव सरगम ने जब छोटे से मंच से गायकी की शुरुआत की, तो उनके गायन ने लोगों पर अपनी विशेष छाप छोड़ी। बहुत ही कम समय में स्वतंत्र यादव सरगम ने अपने सुरों की सरगम से क्षेत्रवासियों का मन जीत लिया।

स्वतंत्र यादव सरगम अब तक कई एलबम निकाल चुके हैं। गायक स्वतंत्र अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरु संतोष शर्मा, पिता चंद्रबली यादव, केतन विश्वकर्मा पत्रकार व क्षेत्र की जनता को देते हैं।

क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनानाएँ देते हुए कहा कि जिस मेहनत व लगन से इस युवा प्रतिभाशाली स्वतंत्र ने आज जो मुकाम हासिल किया है और क्षेत्र का नाम रोशन किया है, आगे भी क्षेत्र का नाम रोशन कर भोजपुरी गायकी में ऊंचाइयों को छुएँ।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − nine =