90 वर्षीय बुजुर्ग पर दबंगों का प्रहार, एसएसपी के यहाँ लगाई न्याय की गुहार

पीडित बुजुर्ग रामआसरे 90 वर्ष)
कानपुर:- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दबंगों का कहर इस कदर जारी है कि अपनी ही जगह में जब 90 वर्षीय बुजुर्ग शौचालय बनवा रहा था तो गाँव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने बुजुर्ग पर लाठी डंडो से प्रहार कर दिया और निर्माणाधीन शौचालय भी तोड़ दिया, बीच बचाव में आई बुजुर्ग की पुत्री को भी दबंगों ने घर में घुसकर मारा पीटा। मौके पर 100 नम्बर डायल कर पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। लेकिन अफ़सोस दबंग लोगों ने पुलिस को भी बहला दिया।
जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर जिले के घाटमपुर थाने के अंतर्गत घुघुआ के निकट ग्राम गढ़ाथा के 90 वर्षीय बुजुर्ग रामआसरे विश्वकर्मा ने बताया कि शासन द्वारा उन्हें शौचालय मिला था, जिसको वह अपनी जगह में बनवा रहे थे, तभी 11 मई को दोपहर में गाँव के ही पिंटू, शिवशंकर, लखनलाल, श्यामबिहारी, भूरा, रूपराम, जुग्गीलाल समेत कई लोग लोग घर में चढ़कर शौचालय तोड़ने लगे। जब बुजुर्ग ने इस बात का विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करके 90 वर्षीय बुजुर्ग को मारने पीटने लगे। जिससे बुजुर्ग के रीढ़ और कमर में गंभीर चोट आ गई। बीच बचाव करने आई बुजुर्ग की पुत्री लीलावती को भी उपरोक्त दबंगों ने मारा पीटा, जिससे बुजुर्ग की पुत्री के भी चोटें आ गई। पीड़ित ने तुरंत 100 नम्बर पर पुलिस को सूचित किया, लेकिन स्थानीय PRV आकर उपरोक्त दबंगों के यहाँ नाश्ते पानी में व्यस्त हो गई और कुछ देर बाद बिना कुछ किये ही वहाँ से चली गई। पुलिस के जाने के बाद उपरोक्त शिवशंकर ने पुनः बंदूक की धमकी देते हुए गाली गलौज की और दोबारा शिकायत न करने की धमकी दी। पीडित बुजुर्ग ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने शौचालय तोडकर हजारों रुपये का सामान भी बर्बाद कर दिया| दबंगों के डर से पीड़ित बुजुर्ग ने 15 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव के यहाँ शिकायती पत्र दिया, जिसके बाद एसएसपी अनन्त देव ने थाना घाटमपुर द्वारा तत्काल कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर को दिया गया शिकायती पत्र

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 8 =