दुर्घटना में ग्रस्त लोगों की जान बचाएगा वी ए एच फाउंडेशन

मौजूद पदाधिकारी
कानपुर:- भारत देश में आय दिन सड़क मार्ग दुर्घटना होती रहती है, जिसमे लगभग हजारों की संख्या में लोगों की मृत्यु भी होती रहती है, और कई लोगों को समय से मेडिकल सहायता न मिल पाने पर भी मौत हो जाती है और कुछ समय बाद परिजनों को जानकारी मिलती है, इसी समस्या को देखते हुए वी.ए.एच फाउंडेशन द्वारा एक लाख जान बचाओ महाभियान के तहत कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि विकल्प एक्सीडेंट हेल्प फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है, जो सड़क में हो रहे दुर्घटनाग्रस्त लोगों को वहाँ पहुँचकर तुरंत ही उचित उपचार करता है, और दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिजनों को तुरंत सूचित करता है वहीं वी ए एच फाउंडेशन द्वारा एक लाख जान बचाओ महाभियान का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत संस्थान की निर्देशक कविता विजय सिंह ने कानपुर स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भ्रस्टाचार, बेरोजगारी, आतंकवाद आदि से भी बढ़कर एक समस्या है जिसे हम सड़क हादसों के नाम से जानते है, जो कि कभी भी कहीं भी किसी के भी साथ हो सकता है, वो व्यक्ति फिर चाहे अमीर हो या गरीब। आय दिन सड़क हादसों की वजह से न जाने कितने लोगों की जान जाती है। उन्होंने बताया कि अक्सर ये सुनने को मिलता है कि अगर मौके पर सूचना प्राप्त हो जाती या समय पर मदद मिल जाती, तो जान बच जाती। इसी समस्या को देखते हुए विकल्प एक्सीडेंट हेल्प फाउंडेशन द्वारा एक लाख जान बचाओ महाभियान के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरन्त उचित सहायता प्रदान की जाएगी। निर्देशक कविता विजय सिंह ने ये भी बताया कि अपनी सुरक्षा हेतु स्वयं ही हम सबको जागरूक होना पड़ेगा इन्ही सब कारणों से VAH FOUNDATION ने ICE KIT (IN CASE OF EMERGENCY) का निर्माण किया है, जिसके द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ित के परिजनों को तत्काल सूचना प्राप्त हो जाती है, जो कि संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है, निशुल्क ICE KIT प्राप्त करने हेतु विकल्प एक्सीडेंट हेल्प एप डाउनलोड कर सकते है जिससे परिजनों को तत्काल सूचना पहुंच जाती है।
मौजूद पदाधिकारी
इस मौके पर मुख्य रूप से डायरेक्टर कविता विजय सिंह, वरिष्ठ सलाहकार विजय सिंह, कानपुर मैनेजर दीपिका तिवारी, मैनेजमेंट इंचार्ज गौरव कुशवाहा, रोहित कुमार, समाजसेवी अभिषेक कुशवाहा, मीडिया प्रमुख शोभित पांडेय, शालिनी वर्मा, अंजली चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =