नियम तोड़ने वालों का चालान करने के बाद कानपुर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

कानपुर- यातायात माह नवम्बर को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनंत देव तिवारी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया गया।

 

कानपुर के थाना कोतवाली के अंतर्गत बड़े चौराहा पर कानपुर पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात नियमों को तोड़ने और हेलमेट न पहनने वालों का चालान किया गया और चालान के पश्चात मौके पर वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किये गए और जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं ये भी बताया गया कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

वहीं दूसरी तरफ बर्रा थाना क्षेत्र के सचान चौराहे में यातायात उपनिरीक्षक मनोज सिंह और दो सिपाहियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया. वहीं कई चालकों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − nine =