कानपुर में कोरोना की खौफनाक रफ्तार, वहीं यूपी में जारी सम्पूर्ण लॉक डाउन

कानपुर। देश मे बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से यूपी में सम्पूर्ण लॉक डाउन जारी किया गया। प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार की सहमति से शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 05 बजे तक (तीन दिनों के लिए) उत्तर प्रदेश में सम्पूर्ण लॉक डाउन जारी रहेगा। हालांकि प्रदेश सरकार ने आवश्यक सेवाओं ने छूट रहने की बात कही है।

वहीं गुरुवार को कानपुर में कोविड-19 की जोरदार बढ़त सामने आई है। गुरुवार को कानपुर स्वास्थ्य विभाग की जांच में 49 नए कोरोना मामलों ने दस्तक दी। कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जनपद के लखनपुर, पनकी, सीसामऊ, फजलगंज, जाजमऊ, नौबस्ता, घाटमपुर, जूही, बारादेवी, किदवईनगर, आनन्द विहार, साकेत नगर, बिल्हौर, बर्रा 2, पी रोड, भीतरगांव, शिवराजपुर, चेकरी सहित करीब 33 क्षेत्रों से 49 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से कुल मरीजों की संख्या 1565 पहुँच गई है। वहीं स्वस्थ होने पर गुरुवार को 21 मरीज सहित अभी तक कुल 1039 मरीज डिस्चार्ज किये गए। वहीं बुधवार को सिविल लाइंस निवासी 56 वर्षीय पुरूष, जूही निवासी 65 वर्षीय पुरूष, हरबंश मोहाल निवासी 74 वर्षीय पुरुष, सीसामऊ निवासी 30 वर्षीय पुरुष, कैनाल रोड निवासी 43 वर्षीय पुरुष की कोरोना के चलते मौत हो गई। अभी तक कुल 76 मौतें हुई हैं और अब जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 450 हो गई है। जिसके बाद बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को करीब 763 नए लोगों के सैंपल लिए गए।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें