जीएनके इंटर कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के करतब से झूम उठे लोग

कानपुर- जीएनके इंटर कॉलेज में डॉ श्याम जी मेहरोत्रा के सोलहवें स्मृति समारोह के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक कानपुर जिले के बड़ा चौराहा अंतर्गत जीएनके इंटर कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेन्द्र मैथानी मौजूद रहे।  जीएनके स्कूल सोसायटी के प्रबंधक वरुण मेहरोत्रा और अध्यक्ष मूलचंद्र ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ श्याम जी मेहरोत्रा के सोलहवें स्मृति के रूप में आयोजित किया गया और प्रति दूसरे वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चों ने बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति के रूप में “फ्यूजन आर्केस्ट्रा बैंड”,  “आंचलिक नृत्य गरबा” एवं “दुर्गा पूजा” की प्रस्तुति प्रदर्शित की। इसके अलावा वीर योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन पर नृत्य नाटिका करते हुए “कानपुर गंगा मेला” उत्सव का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र मैथानी ने अपने उद्बोधन में सोसायटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए प्रयासों की सराहना की तथा बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भी सराहना की।

 

इस मौके पर प्रधानाचार्य अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, सुधा सिंह एवं स्कूल के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + 4 =