वार्षिकोत्सव कृष्णाअंजली कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों का प्रदर्शन देख थिरके लोग


19:48:36कानपुर- बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए एक निजी स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम को कृष्णाजलि के नाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

जानकारी के मुताबिक कानपुर शहर के रतनलाल नगर क्षेत्र में स्थित न्यू स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल के द्वारा कृष्णान्जली नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोतीझील अंतर्गत लाजपत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतिभा दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन दिखाया। इस प्रदर्शन के तहत गणेश वंदना, कृष्ण लीला, शिव तांडव, जल संरक्षण की थीम पर बच्चों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। प्रधानाचार्य आरके गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं, इसमें स्कूल के बच्चों को अपना हुनर  दिखाने का मौका मिलता है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा हर रोज नृत्य और संगीत से संबंधित क्लासेस भी दी जाती हैं। इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका कृष्णा वाधवा, प्रधानाचार्य आरके गुप्ता, उप-प्रधानाचार्य अंजू वाधवा, प्रबंधक राकेश वाधवा और स्कूल प्रबंधन के सभी अध्यापक और सभी छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 1 =