विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति द्वारा आयोजित दहेज रहित वैवाहिक परिचय सम्मेलन

कानपुर- विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति द्वारा दहेज रहित वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वकर्मा वंशीय लोगों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण भी किए गए।  इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि रामकिशन विश्वकर्मा द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।

बताते चले कि कानपुर के बर्रा 8 अंतर्गत कामदगिरि धर्मशाला में विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति द्वारा युवक एवं युवतियों के वैवाहिक पंजीकरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे रामकिशन विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को सामूहिक विवाह की पद्धति को भी अपनाना चाहिए, इससे समाज में अधिक जुड़ाव और संपन्नता आएगी। समाज का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।  वही बताया गया इस सम्मेलन में 105 युवक और 75 युवतियों का वैवाहिक पंजीकरण किया गया है।

इस कार्यक्रम के मौके पर अध्यक्ष श्याम बाबू विश्वकर्मा, संचालक शिवकुमार शर्मा, विशंभर नाथ विश्वकर्मा, उमाकांत शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल शर्मा, रामेश्वर शर्मा, सुशील शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, शिव किशोर विश्वकर्मा, विजय कुमार, शिवचरण शर्मा, हरिशंकर शर्मा, गोरेलाल, ओमप्रकाश, राजेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, दीन दयाल शर्मा, श्री शंकर शर्मा, संगीता शर्मा, विशाल, प्रशांत और अन्य सैकड़ों विश्वकर्मा वंशीय लोग मौजूद रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें