वार्षिकोत्सव “सृजन-2019” के आयोजन में पहुँचे पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारी

कानपुर- शहर के बर्रा क्षेत्र स्थित रघुवंश एकेडमी में वार्षिकोत्सव सृजन-2019 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी पहुँचे। कार्यक्रम में बच्चों ने एक विशेष रंगारंग प्रस्तुति की।

वहीं कानपुर के बर्रा क्षेत्र अंतर्गत जरौली फेज-1 स्थित रघुवंश एकेडमी की प्रधानाचार्या निशा सचान ने बताया कि स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सृजन-2019 वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना के पश्चात के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके उपरांत स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उनकी प्रतिभा सभी के सामने आ सके। वहीं आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण कटियार ने कहा विद्यालय परिवार के प्रयासों से बच्चों में विशेष प्रतिभा निखरकर आई है। वहीं इस मौके पर पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की पुलिस अधीक्षक रश्मि श्रीवास्तव, सईद मासूम रजा, यातायात क्षेत्राधिकारी कानपुर अजीत कुमार रजक और अन्य कई लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य निशा सचान, रामप्रकाश वर्मा, राजेन्द्र भरत सिंह, सतीश गुप्ता, कमलकांत तिवारी, डॉ अब्दुल तबाब, आरिफ बेग, राजा दिवाकर और साथ मे विद्यालय के सभी शिक्षकगण और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें