तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार भाई बहन को मारी टक्कर, युवती की मौत

कानपुर । घाटमपुर कस्बे में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार भाई बहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवती की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक युवती की फाइल फोटो

बताते चलें कि बुधवार सुबह घाटमपुर कोतवाली के परास अंतर्गत डॉ रामप्रकाश कुशवाहा स्मारक महाविद्यालय में बाइक सवार भाई-बहन बीए की परीक्षा देने जा रहे थे। वह दोनों घाटमपुर कोतवाली के बस स्टैंड के पास पहुंचे ही थे, इतने में तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक में मौजूद युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लेने पर बताया जा रहा है कि बाइक में मौजूद मृतक युवती वैष्णवी सिंह और उसका भाई अभिषेक सिंह कानपुर के गोविंदनगर थाना अंतर्गत अम्बेडकर पुरम के रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर पहुँची घाटमपुर पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि रोडवेज बस को गिरफ्त में ले लिया है, जबकि बस चालक फरार है। मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों द्वारा मिली रिपोर्ट के मुताबिक सुबह हादसे के दौरान ही बस और चालक दोनों को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × five =