राम कथा हुई प्रारंभ, बांदा से आए कथावाचक रामाशीष जी शुक्ल

कानपुर- शहर के बर्रा क्षेत्र अंतर्गत वसुधा बिहार जरौली विकास एवं जन  कल्याण समिति द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बांदा से आए कथावाचक रामाशीष जी शुक्ल  का आगमन हुआ।

 

जानकारी के मुताबिक कानपुर शहर के बर्रा क्षेत्र अंतर्गत जरौली फेस वन में त्रिवेणी देवी सरस्वती इंटर कॉलेज के पास वसुधा बिहार जरौली विकास एवं जन कल्याण समिति द्वारा श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाँदा के कथा वाचक रामाशीष जी शुक्ल का आगमन हुआ और उन्हीं के निर्देशन में व्यासपीठ स्थापना, गणेश स्थापना व श्री राम, माता सीता जी, हनुमान जी व अन्य देवी-देवताओं की स्थापना कराई गई और कलश स्थापना सहित सभी देवी देवताओं का पूजन कार्य संपन्न हुआ। मौके पर प्रबोध मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम पिछले 21 वर्षों से मनाया जा रहा है और लगातार 9 दिनों तक राम कथा का आयोजन होगा।

इस मौके पर संस्थापक प्रेम कुमार दीक्षित, प्रबोध मिश्रा, राजेश तिवारी, सुशील अवस्थी, के के मिश्रा, सुरेश शुक्ला, रविशंकर द्विवेदी, राहुल पाल, रामबालक अवस्थी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें