राम रहीम पर फैसले के बाद डेरा समर्थकों का घोर उपद्रव, पंचकूला और सिरसा आग के हवाले, 10 लोगों के मौत की खबर

राम रहीम

डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को साध्वी से रेप केस में दोषी ठहराने के बाद पंचकूला और उससे जुड़े इलाकों में डेरा समर्थकों का उपद्रव शुरू हो गया है। फैसले के बाद बेकाबू हुए समर्थकों ने पत्‍थरों और लाठी-डंडों से मीडिया और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया है। इस उपद्रव में १०  लोगों के मौत की खबर आई है।

दो चैनलों की ओबी वैन को फूंक दिया गया है। खबर ये भी आ रही है कि पंजाब के दो स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया है। समर्थकों के उपद्रव के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने बवाल कर रहे समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर उपद्रवियों पर नहीं पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार जैसे ही अदालत ने फैसला सुनाया और इसकी खबर उनके समर्थकों तक पहुंची, उन्होंने बवाल शुरू कर दिया। समर्थकों का पहला गुस्सा मीडिया पर फूटा और कोर्ट के बाहर मामले की कवरेज के लिए जमा न्यूज चैनलों के पत्रकारों और उनकी ओबी वैन पर हमला किया गया। समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर पथराव किया और दो चैनलों की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल असहाय खड़े दिखाई दिए।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें