नागपुर की अर्चना चंदेल ने ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ जीता, सितारों ने भी की शिरकत

ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६

आनंदप्रकाश शर्मा 

ख़ुशी ठक्कर ,गुरुभाई ठक्कर ,ब्राईट के योगेश लखानी और श्रीनिवास राव ने जुहू के सन एंड सैंड होटल में  ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ का आयोजन किया जहाँ फिल्म जगत और टीवी कलाकार ख़ास इस इवेंट के लिए आये। डिज़ाइनर अर्चना कोचर और सना खान ने इस इवेंट के लिए खास ड्रेस बनाये।

शर्लीन चोपड़ा ,सलमा आगा ,साशा आगा ,मरयम ज़कारिया ,एकता जैन ,टीना घई ,स्वेता खंडूरी ,सुप्रिया मुखर्जी, सुजॉय मुखर्जी, तनीषा सिंह, चंद्रकांत सिंह, शिवाराम भंडारी, सुनील पाल, शबाब साबरी, एजाज़ खान, प्रतिका राव, गीता हरी और कई जानेमाने कलाकार इस इवेंट पे आये। इस इवेंट में संचिति संकट ,शबाब साबरी और यश वडाली ने कई गीत गाये वहीं सुनील पाल ने आज के हालात पर चुटकुले सुनाये।

पूजा मिश्रा ने एंकरिंग के साथ किया परफॉर्म 

पूजा मिश्रा ने न केवल इस शो ने एंकरिंग की, बल्कि इस इवेंट में उसने परफॉर्म किया। नागपुर की अर्चना चंदेल ने ये ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ जीता, वहीं जम्मू कश्मीर की एकता सचगोत्रा फर्स्ट रनर अप और मुम्बई की कृष्णा पटेल सेकंड रनर अप आयीं।

प्रस्तुति : सुंदर  मोरे

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 12 =