कहानी-पाठ का आयोजन

कहानी-पाठ

साहित्य, संस्कृति, समाज और शिक्षा को समर्पित संस्था ‘महापंडित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन’ की तरफ से मलाड (पूर्व) के आर. के. कॉलेज में रविवार को कहानी-पाठ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवा कथाकार कहानी-पाठ करेंगे ।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि रविवार को होने वाले इस आयोजन में फिल्म, राजनीति, शिक्षा,  साहित्य और पत्रकारिता से जुड़ी कई हस्तियां शिरकत करेंगी। अधिक जानकारी हेतु  9892870642  (मुन्ना यादव ‘मयंक’) पर संपर्क किया जा सकता है ।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen + seventeen =